Coronavirus में क्यों कराया जा रहा है CRP Test, बढ़ गई है इस Test की मांग | Boldsky

2021-05-25 140

कोरोना की दूसरी लहर में पहली लहर की अपेक्षा अधिक गंभीर मरीज देखने को मिल रहे हैं और साथ ही संक्रमण की वजह से मौत का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना से जुड़े हर एक टेस्ट की काफी अहमियत हो गई है। आरटी-पीसीआर टेस्ट और सीटी-स्कैन के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना में सीआरपी टेस्ट क्या होता है, यह टेस्ट किसे कराना चाहिए और कब कराना चाहिए?

Corona has more serious patients than the first wave in the second wave. And at the same time, the death rate due to infection has also reached a record level. In such a situation, every test related to Corona has become very important. You may know about RT-PCR test and CT-scan, but do you know what should be done and when to do CRP test in Corona?

#CRPTest #Coronavirus

Videos similaires